सामान्य कस्टमर हैं और 30 महीने के लिए ₹5,000 मंथली की आरडी आईसीआईसीआई बैंक में आज कराते हैं तो RD Calculator के मुताबिक, मेच्योरिटी पर 7 प्रतिशत ब्याज के आधार पर कुल 1,64,272 रुपये मिलेंगे।
Image Source : FILE अगर कस्टमर सीनियर सिटीजन है तो इसी अवधि के लिए रेकरिंग डिपोजिट के लिए ब्याज दर 30 महीने के लिए 7.50 प्रतिशत ऑफर किया जा रहा है।
Image Source : FILE सामान्य कस्टमर हैं और 30 महीने के लिए ₹5,000 मंथली की आरडी आईसीआईसीआई बैंक में आज कराते हैं तो RD Calculator के मुताबिक, मेच्योरिटी पर 7 प्रतिशत ब्याज के आधार पर कुल 1,64,272 रुपये मिलेंगे।
Image Source : FILE यानी आपकी निवेश राशि इस अवधि में 1.50 लाख रुपये होगी और इस पर ब्याज के तौर पर आपको रिटर्न 14,272 रुपये मिलेगा।
Image Source : FILE अगर आप सीनियर सिटीजन हैं तो 30 महीने के लिए ₹5,000 मंथली की आरडी कराने पर आपको 7.5 प्रतिशत ब्याज दर के आधार पर कुल राशि 1,65,347 रुपये मिलेगी।
Image Source : FILE यानी आईसीआईसीआई बैंक आरडी कैलकुलेटर के मुताबिक, आपकी इस दौरान निवेश राशि 1.50 लाख रुपये होगी और इसपर ब्याज के तौर पर रिटर्न 15,347 रुपये मिलेंगे।
Image Source : FILE Next : Sovereign Gold Bonds में निवेश करने के 6 फायदे