ICICI Bank से ₹5 लाख पर्सनल लोन 5 साल के लिए लेने पर कितनी बनेगी EMI? ब्याज कितना बनेगा?

ICICI Bank से ₹5 लाख पर्सनल लोन 5 साल के लिए लेने पर कितनी बनेगी EMI? ब्याज कितना बनेगा?

Image Source : FILE

आईसीआईसीआई बैंक फिलहाल 10.80% से लेकर 16.15% सालाना ब्याज दर पर पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है।

Image Source : FILE

10.80% की शुरुआती ब्याज दर पर हाई सिबिल स्कोर वालों को पर्सनल लोन मिल पाता है।

Image Source : FILE

जितनी महंगी ब्याज दर पर आप पर्सनल लोन लेंगे, ईएमआई उतना ज्यादा बनेगी।

Image Source : FILE

अगर आप 10.80% की शुरुआती ब्याज दर पर पर्सनल लोन ले लेते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आपकी ईएमआई 10,821 रुपये बनेगी।

Image Source : FILE

इस तरह आपको इस लोन पर ब्याज के तौर पर कैलकुलेशन के मुताबिक, 1,49,284 रुपये आप सिर्फ ब्याज चुका देंगे।

Image Source : FILE

यानी बैंक को आखिर तक आप कुल 6,49,284 रुपये लोन राशि और ब्याज राशि मिलाकर लौटाएंगे।

Image Source : FILE

Next : Retirement Planning करना चाह रहे? बस इन 7 टिप्स को कर लें फॉलो, बुढ़ापे में कटेगी मौज