ICICI Bank से ₹8,00,000 पर्सनल लोन 5 साल के लिए लेने पर कितनी बनेगी EMI? आखिर में कुल कितना चुकाएंगे?

ICICI Bank से ₹8,00,000 पर्सनल लोन 5 साल के लिए लेने पर कितनी बनेगी EMI? आखिर में कुल कितना चुकाएंगे?

Image Source : FILE

आईसीआईसीआई बैंक मौजूदा समय में 10.85% की शुरुआती ब्याज दर पर पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है।

Image Source : FILE

शुरुआती ब्याज दर पर पर्सनल लोन आप तभी ले पाएंगे, जब आपका सिबिल स्कोर 800 या इससे ज्यादा होगा।

Image Source : FILE

ऐसे में अगर आप आईसीआईसीआई बैंक से 5 साल के लिए ₹8,00,000 पर्सनल लोन लेते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आपकी ईएमआई ₹17,334 बनेगी।

Image Source : FILE

इस लोन के बदले आप बैंक को ₹2,40,049 सिर्फ ब्याज के तौर पर चुकाएंगे।

Image Source : FILE

यानी आखिर में आप बैंक को कुल मिलाकर ₹10,40,049 रुपये लौटाएंगे।

Image Source : FILE

Next : SBI से ₹51,00,000 होम लोन 15 साल के लिए लेने पर कितनी बनेगी मंथली किस्त? कितना चुकाएंगे ब्याज?