ICICI Bank फिलहाल 10.85% शुरुआती ब्याज दर पर पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILE शुरुआती दर पर आपको पर्सनल लोन किसी भी बैंक से तभी मिलेगा जब आपका सिबिल स्कोर शानदार होगा। यानी 800 या इससे ऊपर होना चाहिए।
Image Source : FILE ICICI Bank कैलकुलेटर के मुताबिक, जब आप 10.85% ब्याज पर ICICI Bank से ₹14,00,000 पर्सनल लोन 5 साल के लिए लेंगे तो आपकी ईएमआई ₹30,335 बनेगी।
Image Source : FILE कैलकुलेशन के मुताबिक, इस लोन अमाउंट के बदले आप ₹4,20,086 सिर्फ ब्याज चुकाएंगे।
Image Source : FILE यानी कुल मिलाकर बैंक को आखिर में आप ₹18,20,086 चुकाएंगे।
Image Source : FILE Next : Crorepati: अगले 10 साल में करोड़पति बनने के लिए आज से मिनिमम कितने की करनी होगी मंथली SIP?