आईसीआईसीआई बैंक में फिलहाल 120 महीने की RD स्कीम पर सामान्य कस्टमर को 7.00 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 7.50 प्रतिशत ब्याज ऑफर किया जा रहा है।
Image Source : FILE जब कोई सामान्य कस्टमर आईसीआईसीआई बैंक में 120 महीने या 10 साल की RD स्कीम में 6.90 प्रतिशत ब्याज दर के आधार पर हर महीने आज से ₹10,000 डिपोजिट करता है तो मेच्योरिटी पर उसको कुल 17,27,463 रुपये मिलेंगे। इसमें 5,27,463 रुपये ब्याज की राशि शामिल है।
Image Source : FILE लेकिन जब कोई सीनियर सिटीजन आईसीआईसीआई बैंक में 120 महीने या 10 साल तक RD स्कीम में हर महीने ₹10,000 डिपोजिट करते हैं तो मेच्योरिटी पर उन्हें कुल 17,85,760 रुपये मिलेंगे। इसमें 5,85,760 रुपये ब्याज की रकम है।
Image Source : FILE एचडीएफसी बैंक में फिलहाल 120 महीने या 10 साल की RD स्कीम में सामान्य कस्टमर को 7 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 7.50 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है।
Image Source : FILE जब एक सामान्य कस्टमर एच़डीएफसी बैंक में 120 महीने की RD स्कीम में 7 प्रतिशत ब्याज दर के आधार पर हर महीने ₹10,000 डिपोजिट करता है तो मेच्योरिटी अमाउंट 17,36,744 रुपये हो जाएगा। इसमें 5,36,744 रुपये अर्जित ब्याज शामिल है।
Image Source : FILE एच़डीएफसी बैंक में 120 महीने की RD स्कीम में जब कोई सीनियर सिटीजन 7.50 प्रतिशत के आधार पर आज से हर महीने ₹10,000 डिपोजिट करते हैं तो मेच्योरिटी पर उन्हें कुल 17,85,760 रुपये मिलेंगे। इसमें 5,85,760 रुपये ब्याज से हुई आय शामिल है।
Image Source : INDIA TV Next : ₹35 लाख होम लोन SBI, BoB, HDFC BANK और ICICI Bank से 10 साल के लिए लेने जानें EMI?