ICICI Bank से ₹1,50,000 बाइक लोन 2 साल के लिए लेने पर कितनी बनेगी EMI? ब्याज इतना बनेगा

ICICI Bank से ₹1,50,000 बाइक लोन 2 साल के लिए लेने पर कितनी बनेगी EMI? ब्याज इतना बनेगा

Image Source : FILE

आईसीआईसीआई बैंक फिलहाल 10.25% की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर बाइक लोन उपलब्ध करा रहा है।

Image Source : FILE

ध्यान रहे, अगर आपका सिबिल स्कोर मजबूत है तो आपको शुरुआती ब्याज दर पर लोन मिल सकता है।

Image Source : FILE

अब अगर आप आईसीआईसीआई बैंक से ₹1,50,000 बाइक लोन 2 साल के लिए लेते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मंथली ईएमआई ₹6,936 बनेगी।

Image Source : FILE

इस लोन के बदले कैलकुलेशन के मुताबिक, आपको ₹16,454 सिर्फ ब्याज के तौर पर चुकाना होगा।

Image Source : FILE

यानी कैलकुलेशन के मुताबिक, बैंक को आखिर में कुल ₹1,66,454 लौटाने होंगे।

Image Source : FILE

Next : SBI से ₹4,00,000 का गोल्ड लोन 24 महीने के लिए लेंगे तो बैंक को कुल कितना चुकाएंगे? जानें EMI