कोका-कोला के आविष्कार के पीछे एक दिलचस्प कहानी है। एक घायल फौजी ड्रग्स का विकल्प खोज रहा था और उसने कोका कोला बना डाली।
Image Source : pixabay साल 1865 में अमेरिका में लेफ्टिनेंट कर्नल जॉन पेम्बर्टन बुरी तरह घायल हो गया था। अपना दर्द दूर करने के लिए वह ड्रग्स लेने लगा और उसे ड्रग्स की लत लग गई।
Image Source : pixabay आर्मी से पहले फौजी फार्मेसी में काम करता था। अपनी ड्रग्स की लत को भगाने के लिए वह विकल्प तलाशने लगा। इसके लिए वह फार्मेसी में रिसर्च करता रहा।
Image Source : pixabay काफी मेहनत के बाद पेम्बर्टन ने 1886 में एक ड्रिंक बनाई। इसमें सोडा मिलाकर उसने लोगों को टेस्ट कराई तो उन्हें यह ड्रिंक अच्छी लगी।
Image Source : pixabay इस ड्रिंक में कोरा अखरोट से कोका पत्ती और केफीन वाले सिरप का नुस्खा मिला था। इसलिए ड्रिंक का नाम कोका-कोला रख दिया गया।
Image Source : pixabay कोका कोला के इस फार्मूले को 1887 में अटलांटा के एक फार्मासिस्ट बिजनेसमैन ग्रिग्स कैंडलर ने 2300 डॉलर में खरीद लिया।
Image Source : pixabay लोगों को कोका कोला की लत लगाने के लिए इसे पहले फ्री में बांटा गया था। लोगों को जब इसका स्वाद लगा तो यह काफी फेमस हो गई।
Image Source : pixabay साल 1890 तक कोका-कोला अमेरिका की सबसे पॉपुलर ड्रिंक बन गई थी। लोग सिर दर्द की दवा के रूप में और थकान मिटाने के लिए यह ड्रिंक पीते थे।
Image Source : pixabay Next : Canara Bank ने आज से बढ़ा दिया ब्याज,अगर ₹40 लाख है होम लोन तो अब EMI कितना ज्यादा चुकाएंगे आप?