Google Pay का उपयोग कर ATM से पैसे कैसे निकालें? जानें पूरा प्रॉसेस

Google Pay का उपयोग कर ATM से पैसे कैसे निकालें? जानें पूरा प्रॉसेस

Image Source : File

स्टेप 1: सबसे पहले एटीएम स्क्रीन पर दिए गए विकल्प में से UPI नकद निकासी का ऑप्शन चुनें।

Image Source : File

स्टेप 2: इसके बाद ATM के स्क्रीन पर वह राशि दर्ज करें जिसे आप निकालना चाहते हैं।

Image Source : File

स्टेप 3: राशि दर्ज करने के बाद एटीएम के स्क्रीन पर 30 सेकंड के लिए एक क्यूआर कोड जनरेट होगा।

Image Source : File

स्टेप 4: अब आप अपने मोबाइल पर गूगल पे को ओपन करें।

Image Source : File

स्टेप 5: एटीएम के स्क्रीन पर दिखाई दे रहे क्यूआर कोड को अपने गूगल पे से स्कैन करें। इसके बाद आप जिस बैंक अकाउंट से पैसा निकालना चाहते हैं उसे सलेक्ट करें।

Image Source : File

स्टेप 6: एटीएम से पैसा निकालने के लिए यूपीआई PIN दर्ज करें। इसके बाद ATM के स्क्रीन पर दिए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें। आपका पैसा विथड्रावल हो जाएगा।

Image Source : File

Next : सिर के बाल कटाने के यहां लगते हैं ₹5000, जानिए अलग-अलग देशों में हेयरकट की रेट