बिना कार्ड निकाल सकते हैं ATM से पैसे, जानिए कैसे उठाएं सर्विस का फायदा

बिना कार्ड निकाल सकते हैं ATM से पैसे, जानिए कैसे उठाएं सर्विस का फायदा

Image Source : file

ATM से कैश निकालने के लिए हम सभी हमेशा ATM कार्ड कैरी करते हैं, लेकिन अब इसी जरूरत नहीं पड़ेगी

Image Source : file

बैंक ऑफ बड़ौदा ने QR कोड स्कैन कर ATM से पैसे निकालने की सुविधा प्रदान की है

Image Source : file

बैंक ने इसे कार्ड लैस कैश विड्रॉल सर्विस नाम दिया है, ऐसा करने वाला यह देश का पहला बैंक है

Image Source : file

आप यदि बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक हैं तो एटीएम पर जाकर आपको यूपीआई कैश विड्रॉल का विकल्प चुनना होगा

Image Source : file

इसके बाद आपको अमाउंट भरना होगा, फिर कार्ड लैस कैश विड्रॉल सर्विस पर रजिस्टर्ड UPI एप से स्कैन करना होगा

Image Source : file

आपकी मांगी गई राशि ATM मशीन से बाहर आएगी। बता दें कि आप दिन में 2 बार इसका लाभ ले सकते हैं

Image Source : file

बैंक ने UPI से विड्रॉल के लिए प्रत्येक ट्रांजेक्शन की लिमिट 5000 रुपये तय कर रखी है

Image Source : file

Next : देश के ये हैं 5 शीर्ष मूल्यवान ब्रांड, TATA ग्रुप की कंपनी का नंबर वन पर दबदबा