Credit Card का ऐसे करें सही इस्तेमाल, नहीं बनेगा बोझ आएगा काम

Credit Card का ऐसे करें सही इस्तेमाल, नहीं बनेगा बोझ आएगा काम

Image Source : PIXABAY

एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड हो तो सही कार्ड का सही खरीदारी में इस्तेमाल करें।

Image Source : PIXABAY

क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने का सबसे अच्छा तरीका अपनी खरीदारी को ईएमआई में बदलें और अपनी सुविधा के अनुसार बिल चुकाएं।

Image Source : PIXABAY

इमरजेंसी में पर्सनल लोन का विकल्प चुनें। कई ऋणदाता अपने क्रेडिट कार्ड यूजर को मामूली ब्याज पर बची क्रेडिट लिमिट को पर्सनल लोन में बदलने की परमिशन देते हैं।

Image Source : PIXABAY

रिवॉर्ड पॉइंट का उपयोग करके क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन खरीदारी करें। जब आप ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो क्रेडिट कार्ड 2x रिवॉर्ड पॉइंट देते करते हैं।

Image Source : PIXABAY

अपने रिवॉर्ड पॉइंट भुनाना न भूलें। बैंक यूजर को होटल बुकिंग, फ्लाइट टिकट पर छूट के लिए अपने रिवॉर्ड पॉइंट भुनाने की परमिशन देते हैं।

Image Source : PIXABAY

Next : गोल्ड जूलरी बिना प्रूफ या डॉक्यूमेंट दिखाए कितना रख सकते हैं आप? ये है लिमिट