Aadhaar Card में मोबाइल नंबर बदलने का यह है सबसे आसान प्रोसेस

Aadhaar Card में मोबाइल नंबर बदलने का यह है सबसे आसान प्रोसेस

Image Source : file
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर सिर्फ आधार सेंटर में जाकर ही बदलवाया जा सकता है। UIDAI की वेबसाइट (https://appointments.uidai.gov.in/easearch.aspx) पर आप अपने पास का आधार सेवा केंद्र पता करें।

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर सिर्फ आधार सेंटर में जाकर ही बदलवाया जा सकता है। UIDAI की वेबसाइट (https://appointments.uidai.gov.in/easearch.aspx) पर आप अपने पास का आधार सेवा केंद्र पता करें।

Image Source : file
आधार सेवा केंद्र जाकर आधार अपडेट/करेक्शन फॉर्म को भरें। यहां अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करें।

आधार सेवा केंद्र जाकर आधार अपडेट/करेक्शन फॉर्म को भरें। यहां अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करें।

Image Source : file
फॉर्म के साथ आपको अपना आधार कार्ड और दूसरे पहचान पत्र जैसे वोटर आईडी या पासपोर्ट आदि सबमिट करने होंगे।

फॉर्म के साथ आपको अपना आधार कार्ड और दूसरे पहचान पत्र जैसे वोटर आईडी या पासपोर्ट आदि सबमिट करने होंगे।

Image Source : file
यहां आपका बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन होगा। इसमें फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन शामिल हो सकते हैं।

यहां आपका बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन होगा। इसमें फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन शामिल हो सकते हैं।

Image Source : file
अब मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपको एक फीस देनी होगी, जिसकी आपको स्लिप मिलेगी। इस तरह आपका नया नंबर अपडेट हो जाएगा।

अब मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपको एक फीस देनी होगी, जिसकी आपको स्लिप मिलेगी। इस तरह आपका नया नंबर अपडेट हो जाएगा।

Image Source : file
Post Office की RD स्कीम में हर महीने कितने जमा करें कि 5 साल में 20 लाख रुपये हो जाएं इकट्ठा

Next : Post Office की RD स्कीम में हर महीने कितने जमा करें कि 5 साल में 20 लाख रुपये हो जाएं इकट्ठा

Click to read more..