होम लोन की अवधि को छोटा रखें। जितनी ज्यादा अवधि होगी, उतनी ज्यादा आप ब्याज चुकाएंगे।
Image Source : file जब भी आपको सैलरी हाइक मिले, अपनी ईएमआई की रकम बढ़ा दें। धीरे-धीरे EMI की रकम बढ़ाने से आपकी लोन अवधि कम हो जाएगी।
Image Source : file बड़ा लोन ले रहे हैं, तो अपने डिपेंडेंट्स को प्रोटेक्ट करने के लिए आप लाइफ इंश्योरेंस ले सकते हैं। इससे आपकी अनुपस्थिति में परिवार पर कर्ज का बोझ नहीं पड़ेगा।
Image Source : file ऐसा लोन लें जिसमें ब्याज दर एक्सटर्नल बेंचमार्क रेट बदलने पर तुरंत चेंज हो जाए। इसके लिए ब्याज दर में रिसेट फ्रिक्वेंसी के बारे में पता करें।
Image Source : file सरकार होम लोन पर टैक्स बेनेफिट्स प्रोवाइड कराती है। अगर आप वर्किंग कपल हैं और जॉइंट होम लोन लेते हैं, तो ब्याज में 4 लाख तक की छूट पा सकते हैं।
Image Source : file Next : Gold की खरीदारी का कब होता है सही समय? प्लानिंग से पहले इन बातों को ध्यान में रखें