50,000 रुपये की मंथली सैलरी से 1 करोड़ जमा कैसे करें? जानें

50,000 रुपये की मंथली सैलरी से 1 करोड़ जमा कैसे करें? जानें

Image Source : File

अगर आपकी मंथली सैलरी 50 हजार रुपये है तो क्या यह संभव है कि आप 1 करोड़ रुपये जमा कर लें। हां, यह बिल्कुल संभव है।

Image Source : File

हम आपको 50,000 रुपये की मंथली सैलरी से 1 करोड़ रुपये जमा करने का आसान तरीका बता रहे हैं।

Image Source : File

आपको अपनी मंथली सैलरी में से 15% की बचत हर महीने करनी होगी। यानी आपको 7,500 रुपये की सेविंग करनी होगी।

Image Source : File

इस पैसे को SIP के जरिये इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश करना होगा। म्यूचुअल फंड में आसानी से 12% का सालाना रिटर्न मिल जाता है।

Image Source : File

अगर आप ऐसा करेंगे तो 23 साल में आप 1.10 करोड़ रुपये जमा कर लेंगे। अगर आप बीच में निवेश की रकम बढ़ाएंगे तो यह और जल्दी जमा हो जाएगा।

Image Source : File

Next : SBI, Canara Bank, HDFC, ICICI और PNB में कौन दे रहा सबसे सस्ता कार लोन?