गजब का टेक जुगाड़, फोन में ऐसे रिकॉर्ड करें वीडियो कॉल

गजब का टेक जुगाड़, फोन में ऐसे रिकॉर्ड करें वीडियो कॉल

Image Source : canva

ब्रॉडबैंड और तेज इंटरनेट के जमाने में आजकल लोग लिखकर व्हाट्सएप मैसेज भेजने में बोरियत महसूस करते हैं

Image Source : canva

4जी और 5जी के दौर में लोगों को जब भी अपनों से बात करनी होती है तो वे सीधे वीडियो कॉल कर लेते हैं

Image Source : canva

यह अपनों से संपर्क करने का आसान और सुविधाजनक तरीका है

Image Source : canva

लेकिन जैसे आपके पास व्हाट्सएप चैटिंग का रिकॉर्ड होता है वैसे वीडियो कॉल में नहीं होता

Image Source : canva

एक बार कॉल खत्म होने पर इसकी कोई रिकॉर्डिंग नहीं बचती, ऐसे में आज जानते हैं एंड्रॉयड या आईफोन में कैसे रिकॉर्ड कर सकते हैं वीडियो

Image Source : canva

आईफोन में व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल कैसे रिकॉर्ड करने के लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सएप पर एक वीडियो कॉल करना होगा

Image Source : canva

अब आपको कंट्रोल सेटिंग में जाना होगा। यहां पर स्क्रीन रिकॉर्ड का ऑप्शन पर टैप करें। आपकी वीडियो कॉल रिकॉर्ड हो जाएगी।

Image Source : canva

एंड्रॉयड फोन के लिए एक स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऐप की जरूरत पड़ेगी। एंड्रॉडय 10 के बाद यह डिफॉल्ट फीचर के रूप में मिलता है

Image Source : canva

कॉल रिकॉर्ड करने के लिए अपने फोन का स्क्रीन रिकॉर्डर खोलें, इसकी सेटिंग में जाकर साउंड सोर्स में माइक्रोफोन ऑडियो के साथ स्क्रीन रिकॉर्ड का ऑप्शन चालू करें

Image Source : canva

व्हाट्सएप वीडियो कॉल करने से पहले (या उसके दौरान) रिकॉर्ड बटन दबाएं और काम पूरा होने के बाद इसे बंद कर दें

Image Source : canva

Next : ट्रेन से भी सस्ता हवाई टिकट, ये है 2023 का सबसे धांसू ऑफर