महंगा पड़ रहा है हेल्थ इंश्योरेंस तो ऐसे बदलें बीमा कंपनी

महंगा पड़ रहा है हेल्थ इंश्योरेंस तो ऐसे बदलें बीमा कंपनी

Image Source : canva

आप अपनी सुविधा अनुसार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी बदल सकते हैं

Image Source : canva

सरकार ने 2013 से हेल्थ इंश्योरेंस पोर्ट की सुविधा प्रदान की है

Image Source : canva

कंपनी का कवरेज कम होने, नेटवर्क हॉस्पिटल न होन अन्य परेशानी के लिए आप इसका फायदा उठा सकते हैं

Image Source : canva

आपको पॉलिसी रिन्युअल से 45 दिन पहले पोर्ट रिक्वेस्ट डालनी होगी

Image Source : canva

इसके बाद आपको नई कंपनी से संपर्क करना होगा ​और पोर्टेबिलिटी एवं प्रपोजल फॉर्म भरना होगा

Image Source : canva

नई कंपनी आपकी पुरानी बीमा कंपनी से संपर्क करेगी और आपके हेल्थ का रिकॉर्ड हासिल करेगी

Image Source : file

आपकी जानकारी साझा करने से पहले कंपनी IRDAI से संपर्क करेगी

Image Source : canva

पुरानी बीमा कंपनी से प्राप्त जानकारी के आधार पर नई कंपनी तय करेगी कि आपको बीमा देना है या नहीं

Image Source : canva

बीमा देने को राजी होने के बाद नई कंपनी 15 दिनों में आपकी पॉलिसी तैयार करेगी

Image Source : canva

बीमा पोर्ट करने के बाद आपको पिछली कंपनी के समय से मिल रहे सभी लाभ प्राप्त होते रहेंगे।

Image Source : canva

Next : ​भारत के ये प्रधानमंत्री पेश कर चुके हैं आम बजट