SIP से 10 साल में 1 करोड़ कैसे जमा करें, यहां समझें पूरा कैलकुलेशन

SIP से 10 साल में 1 करोड़ कैसे जमा करें, यहां समझें पूरा कैलकुलेशन

Image Source : File

अमीर बनना हर कोई चाहता है। हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि रेगलुर इनकम और अनुशासित रूप से निवेश।

Image Source : File

अगर आप भी 10 साल में 1 करोड़ रुपये जमा करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं, बशर्ते आप समझदारी और अनुशासनपूर्वक निवेश करें।

Image Source : File

बड़ा फंड के लिए SIP यानी सिस्‍टेमैटिक इनवेस्‍टमेंट प्‍लान एक शानदार माध्यम है। अब सवाल है कि 10 साल में 1 करोड़ जमा करने के लिए हर महीने कितना निवेश करना होगा? आइए जानें।

Image Source : File

10 साल में 1 करोड़ रुपये जमा करने के लिए हमें कितना SIP करना होगा, यह फंड के रिटर्न पर निर्भर करता है।

Image Source : File

अगर हम जिस म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं और वह 12% सालाना की दर से रिटर्न देती है तो हमें हर महीने 44,700 रुपये SIP के जरिये निवेश करने होंगे।

Image Source : File

अगर कोई म्यूचुअल फंड स्कीम सालाना 15% की दर से रिटर्न देती है तो 1 करोड़ जमा करने के लिए हमें 10 साल में हर महीने 36 हजार रुपये की SIP करनी होगी।

Image Source : File

अगर कोई म्यूचुअल फंड स्कीम सालाना 20% की दर से रिटर्न देती है तो 1 करोड़ जमा करने के लिए हमें 10 साल में हर महीने 26 हजार रुपये की SIP करनी होगी।

Image Source : File

Next : अगले 20 साल बाद चाहिए ₹2 करोड़! आज से करें इतने की मंथली SIP टारगेट होगा पूरा, समझें कैलकुलेशन