₹10 लाख के पर्सनल लोन को कर सकते हैं इंट्रेस्ट फ्री, बस हर महीने करना होगा इतना सा काम

₹10 लाख के पर्सनल लोन को कर सकते हैं इंट्रेस्ट फ्री, बस हर महीने करना होगा इतना सा काम

Image Source : FILE

अगर आप 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन 5 साल के लिए किसी बैंक से 11.15 प्रतिशत ब्याज की दर पर लेते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक आपको इस पर 21,817 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी।

Image Source : FILE

अब कैलकुलेशन के मुताबिक देखें तो इस लोन राशि के बदले आपको पांच साल में कुल ब्याज 3,09,020 रुपये चुकाना होगा।

Image Source : FILE

यानी बैंक को आपको आखिर में कुल 13,09,020 रुपये लौटाना होगा।

Image Source : FILE

लेकिन 3,09,020 रुपये ब्याज को आप शून्य बना सकते हैं। यह काम म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिये हर महीने पैसा लगाकर कर सकते हैं।

Image Source : FILE

कैलकुलेशन के मुताबिक, 3,09,020 रुपये ब्याज की वसूली के लिए आपको हर महीने 3,413 रुपये की एसआईपी पर्सनल लोन लेने के साथ ही करानी होगी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, अनुमानित राशि की गणना आक्रामक निवेश शैली के आधार पर 17% सालाना की टैक्स-पूर्व दर पर की गई है।

Image Source : FILE

Next : 67:33 का फॉर्मूला आजमा कर देख लें, मजे में कटेगी जिंदगी