₹32,00,000 के होम लोन को आप भी कर सकते हैं इंट्रेस्ट फ्री! करना है बस ये छोटा सा काम

₹32,00,000 के होम लोन को आप भी कर सकते हैं इंट्रेस्ट फ्री! करना है बस ये छोटा सा काम

Image Source : FILE

जब आप 10, 15, 20 या 30 साल के लिए होम लोन लेते हैं तो उस पर आपको ब्याज भी चुकाना होता है। ब्याज की यह रकम भारी-भरकम हो जाती है।

Image Source : FILE

आप हर महीने एसआईपी में एक छोटी रकम होम लोन की अवधि के बराबर समय तक निवेश कर अपने होम लोन को इंट्रेस्ट फ्री बना सकते हैं।

Image Source : FILE

अगर आपने ₹32,00,000 का होम लोन 20 सालों के लिए किसी बैंक से 9 प्रतिशत ब्याज पर लिया है तो कैलकुलेशन के मुताबिक आप इस लोन के बदले सिर्फ ₹37,09,840 ब्याज चुकाएंगे।

Image Source : FILE

अब अगर आपको ब्याज की इस रकम यानी ₹37,09,840 रुपये की रिकवरी करनी है तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आपको बस हर महीने 2,210 रुपये की मंथली एसआईपी अगले 20 सालों तक करनी होगी। यह कैलकुलेशन एसआईपी पर 17 प्रतिशत रिटर्न के आधार पर किया गया है।

Image Source : SIP

यानी 20 साल तक अगर आप 2,210 रुपये की मंथली एसआईपी कराते हैं तो आपका होम लोन आखिर में इंट्रेस्ट फ्री हो जाएगा।

Image Source : FILE

Next : आज के 5 लाख रुपये की 20 साल बाद क्या रह जाएगी वैल्यू