SBI से 5 साल के लिए ₹8,00,000 कार लोन को ऐसे बनाएं इंट्रेस्ट फ्री, आज से करें बस ये छोटा सा काम

SBI से 5 साल के लिए ₹8,00,000 कार लोन को ऐसे बनाएं इंट्रेस्ट फ्री, आज से करें बस ये छोटा सा काम

Image Source : FILE

अगर आप ₹8,00,000 कार लोन 5 साल के लिए एसबीआई से 9.05% ब्याज पर लेते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक आपको इस पर ₹16,626 की ईएमआई चुकानी होगी।

Image Source : FILE

इस आधार पर अब कैलकुलेशन किया जाए तो इस लोन राशि के बदले आपको पांच साल में कुल ब्याज ₹1,97,566 चुकाना होगा।

Image Source : FILE

यानी ब्याज सहित बैंक को आपको कुल ₹9,97,566 लौटाने होंगे।

Image Source : FILE

आप इस लोन के बदले लगने वाली ब्याज की रकम ₹1,97,566 को शून्य कर सकते हैं। इसके लिए आप इस लोन के साथ अभी से म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिये मंथली निवेश की शुरुआत कर दें।

Image Source : FILE

कैलकुलेशन के मुताबिक, अगर आप लोन के साथ-साथ ₹8800 मंथली एसआईपी में जमा करते चले जाते हैं तो कम से कम12% रिटर्न के आधार पर (रिटर्न की कोई लिमिट नहीं होती) भी कैलकुलेट करें तो पांच साल बाद आपके पास कुल ₹7,25,880 होंगे।

Image Source : FILE

अब कुल ₹7,25,880 रुपये में आपके द्वारा एसआईपी में निवेश की गई राशि ₹5,28,000 और इस पर रिटर्न के तौर पर आपको मिली ₹1,97,880 की राशि शामिल है। यानी यह रिटर्न 8 लाख रुपये के लोन पर लगने वाली ब्याज की रकम ₹1,97,566 की रिकवरी कर देती है।

Image Source : FILE

Next : मम्मी-पापा के नाम इन 5 बैंकों में कराएं FD, मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज