अगर आप किसी बैंक या संस्थान से 10.25% ब्याज दर पर 5 साल के लिए ₹2,00,000 बाइक लोन ले रहे हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आपकी मंथली ईएमआई ₹4,274 बनती है।
Image Source : FILE कैलकुलेशन के मुताबिक, इस आधार पर आप इस लोन पर ₹56,440 सिर्फ ब्याज चुकाएंगे। यानी बैंक को आखिर में कुल ₹2,56,440 चुकाएंगे।
Image Source : FILE अब आपको जो ₹56,440 ब्याज चुकाना पड़ेगा, इसकी रिकवरी करने के लिए आप एसआईपी के जरिये म्यूचुअल फंड में मंथली निवेश करेंगे तो ब्याज की राशि रिकवर हो जाएगी, यहां तक की आप कहीं ज्यादा रिटर्न हासिल कर सकते हैं।
Image Source : FILE कैलकुलेशन के मुताबिक, इस 2 लाख रुपये के लोन के साथ ही अगर आप पांच साल के लिए सिर्फ ₹623 की एसआईपी करा दें तो औसतन 17% रिटर्न के आधार पर आखिर तक में आपकी ब्याज राशि यानी ₹56,440 रिकवर हो जाती है। यानी आपका लोन पांच साल बाद इंट्रेस्ट फ्री हो जाएगा।
Image Source : FILE यहां यह समझ लें कि एसआईपी के जरिये म्यूचुअल फंड में किए निवेश पर रिटर्न की कोई लिमिट नहीं है। यह 17% की जगह कुछ भी हो सकता है। हो सकता है आपको 17% की जगह कई गुना ज्यादा भी रिटर्न मिल जाए।
Image Source : FILE Next : 30 की है उम्र और 40वें साल में चाहते हैं 1 करोड़ रुपये? 20x2010 का फॉर्मूला करेगा कमाल