म्यूचुअल फंड एसआईपी से लंबी अवधि में बड़ा कॉर्पस तैयार किया जा सकता है।
Image Source : Freepik यहां हम जानेंगे कि 1000 रुपये की एसआईपी से स्टेप-अप फॉर्मूला के जरिए कैसे 1 करोड़ रुपये का फंड बनाया जा सकता है।
Image Source : Freepik 1000 रुपये से SIP शुरू करने के बाद आपको हर साल 10 पर्सेंट का स्टेप-अप यानी SIP की राशि में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी करनी होगी।
Image Source : Freepik इस फॉर्मूला के साथ निवेश जारी रखने पर अगर आपको हर साल 12 प्रतिशत का औसतन अनुमानित रिटर्न मिला तो 31 साल में आपके पास 1.01 करोड़ रुपये होंगे।
Image Source : Freepik अगर आपको इसी स्ट्रेटजी के साथ 15 प्रतिशत का औसतन अनुमानित रिटर्न मिला तो आपके पास 28 साल में 1.08 करोड़ और 30 साल में 1.50 करोड़ रुपये का कॉर्पस तैयार हो जाएगा।
Image Source : Freepik ध्यान रहे कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आपको बिना रुके निवेश जारी रखना होगा और स्टेप-अप भी करते रहना होगा।
Image Source : Freepik Next : Union Bank में 400 दिनों की FD में ₹5,00,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे