Aadhaar को मिनटों में ऐसे करें लॉक/अनलॉक, फ्रॉड से बचे रहेंगे

Aadhaar को मिनटों में ऐसे करें लॉक/अनलॉक, फ्रॉड से बचे रहेंगे

Image Source : File

अगर आप फ्रॉड से बचना चाहते हैं तो अपने आधार को लॉक/अनलॉक करना सीख लें। आधार लॉक कर देने से इसके डेटा को कोई गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।

Image Source : File

सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट www.uidai.gov.in को ओपन करें।

Image Source : File

अब 'My Aadhaar' टैब को सेलेक्ट करके 'लॉक/अनलॉक बायोमेट्रिक' के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Image Source : File

इसके बाद अपना 12 अंक का आधार नंबर और कैप्चा डालकर लॉगइन करें। आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा। इसको डालने के बाद लॉगइन हो जाएगा।

Image Source : File

इसके बाद 'इनेबल लॉकिंग फीचर' को सेलेक्ट करें। आधार लॉक हो जाएगा। इसी प्रक्रिया के जरिये आप आधार को अनलॉक भी कर सकते हैं।

Image Source : File

आप mAadhaar App की मदद से भी आधार बायोमेट्रिक डाटा को लॉक-अनलॉक कर सकते हैं।

Image Source : File

SMS के जरिए आधार बायोमेट्रिक डाटा को लॉक कर सकते हैं। इसके लिए आपको 1947 पर एसएमएस करना होगा।

Image Source : File

Next : Home Loan इससे सस्ता नहीं मिलेगा! ब्याज दर जान दिल होगा खुश, जानें 15 साल के लिए ₹30 लाख की EMI