सिबिल स्कोर है खराब तब भी ले सकते हैं Personal Loan, बस अपनाने होंगे ये सॉलिड तरीके

सिबिल स्कोर है खराब तब भी ले सकते हैं Personal Loan, बस अपनाने होंगे ये सॉलिड तरीके

Image Source : FILE

समय पर ईएमआई पेमेंट करने का सपोर्ट करने के लिए एक अच्छी इनकम साबित करें। इससे बैंक या वित्तीय संस्थान शायद विचार कर सकते हैं।

Image Source : FILE

आप खराब CIBIL स्कोर की स्थिति में छोटे पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करें। इससे बैंक के लिए जोखिम कम होता है। वह लोन एप्लीकेशन पर मंजूरी देने के लिए अधिक इच्छुक हो सकते हैं।

Image Source : FILE

आइडेंटिटी, वित्तीय जानकारी या रीपेमेंट्स से संबंधित त्रुटियों के लिए नियमित रूप से अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की समीक्षा करें।

Image Source : FILE

अगर क्रेडिट रिपोर्ट पिछले 36 महीनों में क्रेडिट गतिविधि में कमी के चलते NA (लागू नहीं) या NH (कोई इतिहास नहीं) दिखाती है, तो बैंक से बात करें। ज्यादा ब्याज दर पर वह लोन दे सकते हैं।

Image Source : FILE

को-एप्लीकेंट को शामिल करना या अच्छे सिबिल स्कोर वाला गारंटर रखना कम क्रेडिट स्कोर वाले लोन के लिए आपकी योग्यता को बढ़ा सकता है।

Image Source : FILE

Next : ₹1 लाख की आज के हिसाब से 5 साल बाद कितनी रह जाएगी वैल्यू? समझें कैसे होता है बदलाव