शादी-ब्याह में इस समय लोग काफी खर्चा कर रहे हैं। कम से कम खर्चा करें, तो भी 10 लाख तो लग ही जाते हैं। एक एवरेज शादी में 15 से 20 लाख रुपये खर्च हो रहे हैं।
Image Source : pixabay ऐसे में पेरेंट्स के लिए अपने बच्चों की शादी का पैसा जुटाना एक बड़ी परेशानी बनता जा रहा है।
Image Source : freepik अगर आपकी नई-नई शादी हुई है, तो आप अभी से अपने बच्चों की शादी के लिए पैसा जमा करना शुरू कर सकते हैं। इससे आप पर बोझ नहीं पड़ेगा और फंड भी इकट्ठा हो जाएगा।
Image Source : pixabay लेकिन आपको यह भी जानना जरुरी है कि जो शादी आज 10 लाख में होती है, वह 20 या 25 साल बाद कितने में होगी।
Image Source : freepik महंगाई के कारण समय के साथ-साथ रुपयों की कीमत कम होती जाती है। लॉन्ग टर्म गोल के लिए पैसा जुटाते समय यह बात ध्यान रखें। लॉन्ग टर्म में हम औसत महंगाई दर 6% मानकर चल रहे हैं।
Image Source : freepik इन्फ्लेशन कैलकुलेटर के अनुसार, जो शादी आज 10 लाख रुपये में हो रही है, वह 20 साल बाद 32.07 लाख रुपये में होगी।
Image Source : freepik वहीं, जो शादी आज 10 लाख रुपये में हो रही है, वह 25 साल बाद 42.91 लाख रुपये में होगी।
Image Source : pixabay Next : लेना चाहते हैं सस्ता Gold loan? ये बैंक ऑफर कर रहे शानदार ब्याज दर