SBI से 50 लाख के होम लोन पर 1 रुपया भी नहीं देना पड़ेगा ब्याज, कर लें यह काम

SBI से 50 लाख के होम लोन पर 1 रुपया भी नहीं देना पड़ेगा ब्याज, कर लें यह काम

Image Source : file

एसबीआई होम लोन पर 8.50 फीसदी से 9.65 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

Image Source : file

अगर आप एसबीआई से 30 साल के लिए 50 लाख रुपये का होम लोन लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 38,446 रुपये की बनेगी।

Image Source : file

इस होम लोन में आप 30 साल में कुल ब्याज 88,40,443 रुपये चुकाएंगे। आप चाहें तो अपना यह ब्याज फ्री करवा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे

Image Source : file

जिस दिन आप होम लोन लें, उसी दिन से 2800 रुपये महीने की SIP शुरू कर दें। 12% औसत सालाना रिटर्न मानकर चलें तो 30 साल में आपके पास 98,83,759 रुपये का फंड होगा।

Image Source : file

इस 98,83,759 रुपये के फंड में आपकी निवेश राशि 10,08,000 रुपये और ब्याज आय 88,75,759 रुपये होगी। इस तरह होम लोन में आप जितना ब्याज देंगे, उतना आपको यहां मिल जाएगा।

Image Source : file

Next : 1 साल में 52% तक का छप्परफाड़ रिटर्न, चेक करें टॉप Multi Cap Funds की लिस्ट