आपने वो कहावत सुनी होगी कि बूंद-बूंद से घड़ा भरता है, उसी तरह छोटी-छोटी बचत से ही बड़ा फंड जमा होता है।
Image Source : file आप म्यूचुअल फंड में एसआईपी करके लॉन्ग टर्म में बड़ा फंड जमा कर सकते हैं। यहां औसत सालाना 12 फीसदी रिटर्न आसानी से मिल जाता है।
Image Source : file अगर आप 12,000 रुपये महीने की एसआईपी करते हैं, तो 14 साल में 52,37,015 रुपये का फंड जमा हो जाएगा।
Image Source : file इस 52 लाख रुपये के फंड में 20,16,000 रुपये आपका निवेश और 32,21,015 रुपये रिटर्न रहेगा।
Image Source : file अगर आप 18,000 रुपये महीने की एसआईपी करते हैं, तो 16 साल में 1,04,64,807 रुपये का फंड जमा कर लेंगे। इसमें 70,08,807 रुपये रिटर्न रहेगा।
Image Source : file Next : 333 दिनों की इस एफडी स्कीम में ₹3,33,333 करेंगे डिपोजिट तो मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा?