SIP से चाहते हैं 5 करोड़ का फंड? 50x20x12 का यह नया फॉर्मूला आज से करें फॉलो

SIP से चाहते हैं 5 करोड़ का फंड? 50x20x12 का यह नया फॉर्मूला आज से करें फॉलो

Image Source : freepik

एक कहावत है ना कि जितना गुड़ डालोगे उतना मीठा होगा, उसी तरह आप जितनी कम उम्र से निवेश शुरू करेंगे, उतना बड़ा फंड बना पाएंगे।

Image Source : freepik

म्यूचुअल फंड एसआईपी से आप लॉन्ग टर्म में एक अच्छा-खासा फंड जमा कर सकते हैं। अगर आपकी सैलरी अच्छी-खासी है, तो आप 20 साल में 5 करोड़ का फंड भी जमा कर सकते हैं।

Image Source : freepik

इसके लिये आपको 50x20x12 का फॉर्मूला फॉलो करना होगा। इस फॉर्मूले के तहत आपको हर महीने 50 हजार रुपये की एसआईपी करनी होगी। आपकी सैलरी 1.5 या 2 लाख रुपये महीने है, तो आप इतनी बचत आसानी से कर सकते हैं।

Image Source : freepik

आपको 50 हजार रुपये की एसआईपी 20 साल तक करनी होगी और ऐसे फंड में पैसा लगाना होगा, जो लॉन्ग टर्म में आसानी से 12 फीसदी का एनुअल रिटर्न दे दे।

Image Source : freepik

इस निवेश में आपको मैच्योरिटी के समय करीब 5 लाख रुपये मिलेंगे। इसमें आपके द्वारा निवेश की गई रकम 1,20,00,000 रुपये और ब्याज आय 3,79,57,396 रुपये है।

Image Source : file

Next : ये है दुनिया का सबसे अमीर भिखारी, मुंबई में है फ्लैट और दुकानें, कुल संपत्ति जानेंगे तो रह जाएंगे दंग