5 साल बाद चाहिए 20 लाख? जानिए हर महीने कितने की करनी होगी SIP

5 साल बाद चाहिए 20 लाख? जानिए हर महीने कितने की करनी होगी SIP

Image Source : file

आपने यह कहावत तो सुनी होगी कि बूंद-बूंद से ही घड़ा भरता है। इसी तरह छोटी-छोटी बचत से ही बड़ा फंड तैयार होता है, बशर्ते आप उसे सही जगह निवेश करें।

Image Source : file

म्यूचुअल फंड में आप एसआईपी के जरिए हर महीने एक तय राशि निवेश कर सकते हैं। यहां लॉन्ग टर्म में 12 फीसदी औसत रिटर्न मिल जाता है।

Image Source : file

आप हर साल अपनी मंथली एसआईपी की राशि में कुछ तय प्रतिशत का इजाफा भी कर सकते हैं। इसे एनुअल स्टेप अप कहते हैं।

Image Source : file

आप हर महीने 17,020 रुपये की SIP और 20% एनुअल स्टेप अप के साथ 5 साल में 20,01,009 रुपये का फंड जमा कर सकते हैं।

Image Source : file

इस 20 लाख रुपये में 15,19,872 रुपये आपकी निवेश राशि और 4,81,137 रुपये ब्याज आय होगी।

Image Source : file

Next : SIP निवेशकों के लिए 9x12x15 का आया नया फॉर्मूला, जानें इसके बड़े फायदे