हर हफ्ते ₹1000 बचाएं और बना लें ₹1,00,00,000 का फंड, SIP में 4x20x17 का फॉर्मूला बनाएगा करोड़पति

हर हफ्ते ₹1000 बचाएं और बना लें ₹1,00,00,000 का फंड, SIP में 4x20x17 का फॉर्मूला बनाएगा करोड़पति

Image Source : pixabay

आप अपनी छोटी-छोटी बचत से लॉन्ग टर्म में एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। आप हर हफ्ते 1000 रुपये बचाकर भी करोड़पति बन सकते हैं।

Image Source : pixabay

आप हर हफ्ते 1000 रुपये बचाते हैं, तो एक महीने में 4000 रुपये जमा कर पाएंगे। ये रुपये आप म्यूचुअल फंड एसआईपी में डाल सकते हैं।

Image Source : file

म्यूचुअल फंड में लॉन्ग टर्म में आसानी से 12 फीसदी औसत रिटर्न मिल जाता है। आप स्टेप अप एसआईपी से हर साल अपनी मंथली एसआईपी की रकम में तय प्रतिशत का इजाफा भी कर सकते हैं।

Image Source : file

4x20x17 के फॉर्मूले में आपको हर महीने 4000 रुपये 20% एनुअल स्टेप अप के साथ 17 साल तक एसआईपी में निवेश करने होंगे।

Image Source : file

इस निवेश से आपको मैच्योरिटी के समय 1,02,04,078 रुपये मिलेंगे। इसमें 51,19,411 रुपये आपकी ब्याज आय होगी।

Image Source : file

Next : 10,000 रुपये की SIP से कितने साल में बनेंगे 10 करोड़ रुपये, देखें पूरा कैलकुलेशन