कार में आग लग जाए तो कैसे बचें? जानें

कार में आग लग जाए तो कैसे बचें? जानें

Image Source : File

कार में आग लगने के बाद सबसे पहले कार के पावर विंडोज, सीट बेल्ट और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम फेल हो जाते हैं।

Image Source : File

ऐसा होने पर आप न सीट बेल्ट खोल पाते हैं और न ही दरवाजा। कई बार इस कारण से कई लोग कार के अंदर ही पूरी तरह जल गए। इसलिए कार में हमेशा हथौड़ा और कैंची रखें।

Image Source : File

जैसे ही कार में आग लगे बिना इंतजार किए कार को रोके। अगर गेट खुल रहा तो बिना ​कुछ सोचे कार से बाहर निकले। परिवार को भी निकाले। समान की चिंता बिल्कुल न करें। पहले जान बचाएं।

Image Source : File

अगर गेट नहीं खुल रहा हो तो हथौड़ा से शीशे तोड़े और सीट बेल्ट को कैंची से कांटे। फिर जल्द से जल्द बाहर निकले।

Image Source : File

अगर कार में आग लगने की महक भी आती तो बिना देरी किए इंजन बंद कर बाहर निकले। कार से 100 फीट की दूरी पर खड़े होकर फायर डिपार्टमेंट को कॉल करें।

Image Source : File

कार में हमेशा अग्निशामक यंत्र लेकर चलें। अगर लग रहा है कि आग खुद से बुझा सकते हैं तो ही इसका इस्तेमाल करें। कार का बोनट कभी भी न खोलें।

Image Source : File

Next : चलती कार में आग लगने की घटना क्यों बढ़ी? ये हैं 6 कारण