1 करोड़ रुपये लेकर होना चाहते हैं रिटायर? जानिए तरीका

1 करोड़ रुपये लेकर होना चाहते हैं रिटायर? जानिए तरीका

Image Source : file

आप वेतनभोगी हों या बिजनसमैन रिटायरमेंट प्लानिंग सभी के लिए बहुत जरूरी है। इसके लिए आपको अपनी जॉब के दौरान ही बचत करने की आदत डालनी होगी।

Image Source : file

जिनकी सैलरी कम है, वे भी अगर अपने करियर की शुरुआत से ही रिटायरमेंट प्लानिंग स्टार्ट कर दें, तो एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं।

Image Source : file

अगर आप 20-25 हजार रुपये महीना भी कमाते हैं, तो भी एक करोड़ रुपये लेकर रिटायर हो सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे...

Image Source : file

पहले तो आपको बचत की आदत डालनी होगी, चाहे सैलरी जो भी हो। और अपनी इस बचत को सही जगह पर इन्वेस्ट करना होगा।

Image Source : file

आप अपने जीवन में जितना जल्दी निवेश शुरू करेंगे उतना बड़ा फंड बना पाएंगे। वैल्थ मैनेजर्स के अनुसार व्यक्ति को अपनी आय का 20% हिस्सा बचाना चाहिए।

Image Source : file

अगर आप 20,000 रुपये महीना कमाते हैं, तो इसका 20% 4000 रुपये होगा। यह रकम आप मंथली SIP के जरिए किसी अच्छे म्यूचुअल फंड में डाल सकते हैं।

Image Source : file

मान लीजिए आपने 30 साल की उम्र से यह निवेश शुरु किया तो 28 साल बाद जब आप 58 के होंगे तो 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम लेकर रिटायर हो सकते हैं।

Image Source : file

28 साल में 12% के औसत साालान रिटर्न के हिसाब से आपका कुल कॉर्पस ₹1,10,34,339 का होगा। इसमें ₹96,90,339 ब्याज आय होगी और सिर्फ ₹13,44,000 आपके द्वारा किया गया निवेश है।

Image Source : file

Next : इस देश में हफ्ते में सिर्फ 29 घंटे काम, इन देशों में Working hours सबसे कम