बच्चों की पढ़ाई के लिए 5 साल में 10 लाख रुपये ऐसे जमा करें

बच्चों की पढ़ाई के लिए 5 साल में 10 लाख रुपये ऐसे जमा करें

Image Source : File

बच्चों की पढ़ाई का खर्च तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में अगर आप अपने बच्चे की पढ़ाई के लिए जल्द प्लानिंग करेंगे तो आसानी से पैसा जमा कर लेंगे।

Image Source : File

आप बच्चे की पढ़ाई के लिए SIP या Post office में आरडी खोल कर निवेश कर सकते हैं। एसआईपी में आपको ज्यादा रिटर्न मिल सकता है।

Image Source : File

अब सवाल यह है कि अगर आपको 5 साल में 10 लाख रुपये जमा करने हैं तो कितने रुपये का SIP करना होगा।

Image Source : File

आपको बता दें कि 5 साल में 10 लाख रुपये जमा करने के लिए आपको हर महीने 12,123 रुपये जमा करने होंगे।

Image Source : File

इस पर 12 फीसदी का सालाना रिटर्न मिलेगा तो आप 5 साल में आसानी से 10 लाख रुपये जमा कर लेंगे।

Image Source : File

यह रकम आसानी से बढ़ भी सकती है क्योंकि लंबी अवधि में म्यूचुअल फंड में रिटर्न ज्यादा भी मिल सकता है।

Image Source : File

Next : ₹2 लाख की एफडी 15-18 महीने के लिए HDFC Bank में आज कराएंगे तो रिटर्न कितना मिलेगा?