घर खरीदने का सपना हर कोई देखता है, लेकिन बहुत सारे लोग डाउनपेमेंट का पैसा नहीं रहने के चलते इस सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं।
Image Source : File अगर आप भी घर खरीदने की तैयारी में हैं और डाउनमेंट का इंतजाम नहीं हो रहा तो हम एक बेहतरीन तरीका बता रहे हैं, जिससे आप 5 लाख रुपये जमा कर लेंगे।
Image Source : File 5 लाख रुपये तीन साल में जमा करने के लिए आपको 10,000 रुपये का SIP तीन साल तक करना होगा।
Image Source : File इस 10 हजार रुपये के एसआईपी को स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश करना होगा।
Image Source : File जानकारों का कहना है कि स्मॉल म्यूचुअल फंड स्कीम औसतन 20% से 25% का सालाना रिटर्न देते हैं।
Image Source : File अगर आपको सालाना 20% का रिटर्न मिला तो आप आसानी से 5 लाख रुपये तीन साल में घर के डाउनपेमेंट के लिए जमा कर लेंगे।
Image Source : File Next : SBI Festival Dhamaka: इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए ले सकते हैं ग्रीन लोन, स्टेट बैंक दे रहा शानदार ऑफर