पोस्ट ऑफिस की 5 साल की आरडी में इस समय 6.7% ब्याज दर ऑफर हो रही है। यहां न्यूनतम 100 रुपये महीने निवेश किये जा सकते हैं। अधिकतम की कोई सीमा नहीं है।
Image Source : freepik यह स्कीम 5 साल में मैच्योर होती है। आप आवेदन देकर अपने अकाउंट की अवधि अगले 5 साल और बढ़ा सकते हैं। आप चाहें तो इन बढ़े हुए 5 वर्षों में पैसा जमा करें या न करें।
Image Source : freepik आप रोज 500 रुपये बचाकर हर महीने पोस्ट ऑफिस आरडी में 15000 रुपये (500x30) डाल सकते हैं।
Image Source : file RD Calculator के अनुसार, 5 साल में आप इस तरह 10,70,492 लाख रुपये का फंड जमा कर पाएंगे। इसमें 1,70,492 रुपये ब्याज आय होगी।
Image Source : file अगर आप अपने अकाउंट को 5 साल और बढ़ाते हैं और पैसा जमा करते रहते हैं, तो 10 साल में आप 25,62,822 रुपये जमा कर पाएंगे। इसमें आपका निवेश 18,00,000 रुपये और ब्याज आय 7,62,822 रुपये होगी।
Image Source : freepik Next : ये हैं भारत में सबसे ज्यादा कीमत वाले शेयर