30 की है उम्र और 40वें साल में चाहते हैं 1 करोड़ रुपये? 20x2010 का फॉर्मूला करेगा कमाल

30 की है उम्र और 40वें साल में चाहते हैं 1 करोड़ रुपये? 20x2010 का फॉर्मूला करेगा कमाल

Image Source : pexels

हर महीने अपनी सैलरी का एक हिस्सा म्यूचुअल फंड एसआईपी में निवेश कर आप अच्छा-खासा फंड तैयार कर सकते हैं।

Image Source : file

अगर आप अभी 30 साल के हैं और 40 साल की उम्र होने पर 1 करोड़ रुपये का फंड जुटाना चाहते हैं, तो 20x2010 का फॉर्मूला फॉलो करें।

Image Source : file

इसमें आपको 20 हजार रुपये महीने की एसआईपी से शुरुआत करनी होगी। साथ ही 20% का एनुअल स्टेप अप रखना होगा। ऐसा आपको 10 साल तक करना है।

Image Source : file

एनुअल स्टेप अप में हर साल मंथली एसआईपी की रकम में एक तय प्रतिशत का इजाफा करना होता है।

Image Source : file

12% का औसत सालाना रिटर्न मान कर चलें, तो 10 साल में आपके पास 1,01,22,654 रुपये का फंड जमा हो जाएगा। इसमें 38,92,570 रुपये आपकी ब्याज आय होगी।

Image Source : file

Next : HDFC Bank से 10 लाख के Car Loan पर कितनी बनेगी ईएमआई?