पीएफ खाते का बैलेंस जानना बेहद आसान है। आज हम आपको इसके 4 सबसे सरल तरीके बताने जा रहे हैं।
Image Source : file आपको अपने रजिस्टर्ड नंबर से 7738299899 नंबर पर AN EPFOHO ENG टाइप करके मैसेज सेंड कर देना है। आपको आपके अकाउंट की जानकारी का मैसेज आ जाएगा।
Image Source : file आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल करके भी पीएफ अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं। मिस्ड कॉल करने के बाद आपको ईपीएफओ से कुछ मैसेज आएंगे।
Image Source : file आप उमंग ऐप से भी अपना पीएफ बैलेंस देख सकते हैं।
Image Source : file EPFO वेबसाइट पर जाकर एंप्लॉइज सेक्शन पर क्लिक करें और उसके बाद मेंबर पासबुक पर क्लिक करें। अब अपना UAN और पासवर्ड दर्ज करके आप पीएफ पासबुक को एक्सेस कर सकते हैं।
Image Source : file Next : Railway News: कन्फर्म तत्काल टिकट कैंसिल कराने पर भी पैसे होंगे रिफंड! लेकिन हैं ये शर्त, जानें नियम