बैंक में अपना 2,000 रुपये के नोट कैसे बदलें, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

बैंक में अपना 2,000 रुपये के नोट कैसे बदलें, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

Image Source : File

स्टेप-1: अपने पास के बैंक ब्रांच में 2000 रुपये के नोटों के साथ जाएं।

Image Source : File

स्टेप-2: बैंक ब्रांच में पहुंचकर requisition slip यानी नोटों का ब्योरा देने के लिए पर्ची भरें।

Image Source : File

स्टेप-3: इसके बाद पर्ची में 2000 रुपये के नोटों का ब्योरा दें। यानी आप कितना नोट बदलने आए हैं। इससे एक्सचेंज प्रक्रिया आसान हो जाएगी।

Image Source : File

स्टेप-4: स्लिप के साथ बैंक कर्मचारी को 2000 रुपये के नोटों जमा करें। ध्यान दें कि आप एक बार में 2000 रुपये के 10 ही नोट बदल सकते हैं।

Image Source : File

स्टेप-5: इसके बाद बैंक कर्मचारी आपको 2000 रुपये के नोट के बदले 500, 200 या 100 रुपये मूल्य के नोट दे देगा।

Image Source : File

Next : AC खरीदना या रेंट पर लेना, जानें क्या है फायदेमंद?