पैन कार्ड में लगी फोटो को खुद से ऐसे करें चेंज

पैन कार्ड में लगी फोटो को खुद से ऐसे करें चेंज

Image Source : File

सबसे पहले NSDL E-Governance की वेबसाइट पर जाएं और सर्विस सेक्शन को चुनें। सर्विस सेक्शन पैन कार्ड का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करें।

Image Source : File

अब आपको चेंज और करेक्शन का ऑप्शन मिल जाएगा। इस पर टैप करें। इसके बाद अब आपको ऐप्लिकेशन टाइप के लिए ड्रॉप डाउन मेन्यू में करेक्शन या फिर रिप्रिंट पैन को चुनना होगा।

Image Source : File

अब आपको अपनी डिटेल्स भरकर फॉर्म को सबमिट करना होगा। आपकी मेल आईडी पर एक टोकन नंबर और लिंक आएगा। इस लिंक पर क्लिक करें।

Image Source : File

अब आप सीधे पैन कार्ड अपडेट पेज पर पहुंच जाएंगे। अब डिटेल्स फिर करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें। अपने डाक्यूमेंट अटैच करें और पेमेंट करें।

Image Source : File

पेमेंट के लिए आप डीडी, नेट बैंकिंग या फिर डेबिट और क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन चुन सकते हैं।

Image Source : File

पेमेंट होने के बाद आपको एक स्लिप दी जाएगी इसे प्रिंट करा लें। स्लिप में मांगी गई हैं उन्हें फोटो और साइन के साथ एनएसडीएल ई-गवर्नेंस को भेज दें।

Image Source : File

वेरिफिकेशन के बाद आपका पैन कार्ड अपडेट हो जाएगा।

Image Source : File

Next : समझदार लोग करते हैं पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम में निवेश, क्या आप भी हैं इसमें शामिल