प्रॉपर्टी ब्रोकरों और बिचौलियों की मदद लेने की जगह सीधे डेवलपर से करें बातचीत और सौदा। ऐसा कर आसानी से आप अच्छी रकम बचत कर सकते हैं।
Image Source : Canvaऐसा कर आप प्रॉपर्टी की कुल कीमत पर 5 प्रतिशत तक की राशि की बचत कर सकते हैं। आम तौर पर रियल एस्टेट ब्रोकर का कमीशन प्रॉपर्टी की कीमत का 3 से 5 प्रतिशत होता है।
Image Source : Canvaअगर एक साथ दो-चार लोग एक ही सोसायटी में प्रॉपर्टी खरीदने की बात डेवलपर से करते हैं तो अतिरिक्त छूट मिलने की संभावना अधिक होती है।
Image Source : Fileकई बार बिल्डर एकमुश्त पैसे देने वाले ग्राहक को प्रॉपर्टी कम कीमतों पर बेचते हैं। इस तरह आप अच्छी डील पा सकते हैं।
Image Source : Canvaप्रॉपर्टी की सही कीमत पता करने के लिए और उसके आधार पर डेवलपर से बातचीत करने के लिए जरूरी है कि आप उस क्षेत्र में रहने वाले लोगों से मिलें और सही कीमत की जानकारी जुटाएं।
Image Source : Canvaरेडी टु मूव प्रॉपर्टी निर्माणाधीन प्रॉपर्टी के मुकाबले महंगी होती है। मोल-भाव करने के नजरिये से निर्माणाधीन प्रॉपर्टी में गुंजाइश अधिक होती है।
Image Source : Canvaअगर आप इंतजार कर सकते हैं तो तो निर्माणाधीन प्रॉपर्टी के लिए करें बातचीत, संभव है प्रॉपर्टी सस्ती पड़े।
Image Source : Canvaअगर आप सीधे डेवलपर्स से बात करेंगे तो 50 लाख रुपये के फ्लैट पर आसानी से 2 से 3 लाख रुपये की बचत कर पाएंगे।
Image Source : Fileकभी भी प्रॉपर्टी खरीदने का सौदा जल्दबाजी में न करें। अच्छी तरह से रिसर्च करें और जब संतुष्ट हो जाएं तभी डील फाइनल करें।
Image Source : CanvaNext : भारत से लगातार पैसा निकाल चीन में लगा रहे विदेशी निवेशक, वजह सुन हो जाएंगे हैरान