भारत में रहकर कैसे खरीद सकते हैं मेटा और गूगल जैसी कंपनियों के शेयर?

भारत में रहकर कैसे खरीद सकते हैं मेटा और गूगल जैसी कंपनियों के शेयर?

Image Source : Pixels

अमेरिकी कंपनी गूगल और मेटा के शेयर में निवेश करने के लिए सबसे पहले अमेरिकी बाजार में एक डीमैट अकाउंट खोलना होता है।

Image Source : Pixels

यह अमेरिकी नियामक सिक्योरिटी एक्सचेंज कमिशन यानी एसईसी में रजिस्टर्ड ब्रोकर्स के पास ओपेन होता है।

Image Source : Pixel

यह अकाउंट इंडिया में खोले जाने वाले डीमैट अकाउंट की तरह ही होता है।

Image Source : Pixels

डीमैट अकाउंट खोलने से पहले केवाईसी करानी पड़ती है।

Image Source : Pixels

एक बार डीमैट अकाउंट खुल जाता है तो सबसे पहले अपने अकाउंट में डॉलर ऐड करना पड़ता है।

Image Source : Pixels

एक बार में कोई भारतीय 2.5 लाख रुपये तक का डॉलर ले सकता है।

Image Source : Pixels

यह RBI की लिबरलाइज्ड रेमीटेंस स्कीम के तहत मिलता है।

Image Source : Pixels

डॉलर मिल जाने के बाद उसे आपको अपने डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर करना होता है।

Image Source : Pixels

डीमैट अकाउंट में डॉलर आ जाने के बाद आप मेटा और गूगल जैसी कंपनियों के शेयर आसानी से खरीद सकते हैं।

Image Source : Pixels

Next : जानिए कैसे तय होता है भारतीय रेल का नाम? सरकार इस तरीके को करती है फॉलो