खो गया SBI एटीएम/डेबिट कार्ड! तुरंत डायल करें ये नंबर कार्ड कर सकेंगे ब्लॉक, पैसे रहेंगे बिल्कुल सेफ

खो गया SBI एटीएम/डेबिट कार्ड! तुरंत डायल करें ये नंबर कार्ड कर सकेंगे ब्लॉक, पैसे रहेंगे बिल्कुल सेफ

Image Source : FILE

अगर आपका एसबीआई एटीएम या डेबिट कार्ड खो जाए तो तुरंत बैंक के टोल फ्री नंबर 1800 1234 या 1800 2100 पर बैंक में रजिस्टर्ड नंबर से डायल करें।

Image Source : FILE

अपनी पसंद की भाषा चुनें। अब to Block your ATM card,UPI, Internet Banking मेन्यू सलेक्ट करने के लिए जीरो (0) दबाएं।

Image Source : FILE

फिर ATM card Block ऑप्शन को सलेक्ट करने के लिए एक दबाएं।

Image Source : FILE

ऐसा करते ही सिस्टम इस बात को अनाउंस करेगा कि आखिरी चार डिजिट के इस एटीएम कार्ड को ब्लॉक किया जा रहा है।

Image Source : FILE

इसके बाद आपको एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने को कन्फर्म करने के लिए एक दबाने को कहा जाएगा। इसे दबाएं।

Image Source : FILE

हो सकता है आपको एटीएम कार्ड का या बैंक अकाउंट का आखिरी 4 डिजिट डालने को कहा जाए।

Image Source : FILE

एक बार कन्फर्म होने पर आपका कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा और आपको एसएमएस के जरिये रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज भेज दिया जाएगा।

Image Source : FILE

Next : भारत की 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, कीमत 7.98 लाख से शुरू