3 साल में चाहिए 10 लाख रुपये? जानिए क्या करना होगा आपको

3 साल में चाहिए 10 लाख रुपये? जानिए क्या करना होगा आपको

Image Source : freepik

हायर एजुकेशन, शादी, नई कार, घर की मरम्मत आदि ऐसे कई काम हैं, जिनके लिए बड़ी रकम की जरूरत होती है। अचानक से इतनी बड़ी रकम का इंतजाम करना संभव नहीं होता है।

Image Source : freepik

आप कुछ साल पहले से ही अपने फाइनेंशियल गोल्स के लिए बचत करना शुरू कर दें, तो एक अच्छा फंड तैयार कर सकते हैं। इसके लिए म्यूचुअल फंड एसआईपी एक अच्छा विकल्प है।

Image Source : freepik

मान लीजिए आपको 3 साल बाद 10 लाख रुपये की जरूरत है, तो अभी से ही हर महीने एसआईपी के जरिए कुछ पैसा म्यूचुअल फंड में डालना शुरू कर दें।

Image Source : freepik

इस निवेश में आप एनुअल स्टेप अप का भी यूज कर सकते हैं। इसमें हर साल अपनी एसआईपी में तय फीसदी का इजाफा करना होता है।

Image Source : freepik

3 साल में 10 लाख रुपये पाने के लिए आप 18,500 रुपये महीने की SIP शुरू कर सकते हैं। साथ ही 20% का एनुअल स्टेप अप रख सकते हैं। यानी दूसरे साल आपको 22,200 रुपये और तीसरे साल 26,640 रुपये महीने निवेश करने होंगे।

Image Source : freepik

अगर हम एवरेज रिटर्न 15% लेकर चलें तो 3 साल में आप कुल 8,08,080 रुपये निवेश कर चुके होंगे। इस पर आपको 1,98,905 रुपये ब्याज मिलेगा। इस तरह आपके पास कुल 10,06,985 रुपये का फंड तैयार हो जाएगा।

Image Source : freepik

Next : SBI में 9 साल की RD स्कीम में ₹9999 मंथली जमा करेंगे तो मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा रिटर्न?