हर महीने ₹3000 यानी रोजाना ₹100 रुपये बचाकर भी करोड़पति बना जा सकता है। म्यूचुअल फंड में यह पैसा डालकर आप एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं।
Image Source : freepik आपको सिर्फ रोज 100 रुपये बचाने हैं और उसे एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना है। वेल्थ मैनेजर्स के अनुसार, म्यूचुअल फंड का एवरेज रिटर्न 12 फीसदी होता है।
Image Source : freepik आप रोज सौ रुपये बचाते हैं, तो एक महीने के होते हैं 3,000 रुपये। आपको इस पैसे को एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में डालना है।
Image Source : freepik आपको 30 साल तक ऐसा करना है। रोज 100 रुपया बचाने है और महीनेभर बाद 3000 रुपये म्यूचुअल फंड एसआईपी में डालने हैं।
Image Source : freepik एसआईपी कैलकुलेटर के अनुसार, इस तरह आप 30 साल में 10,80,000 रुपये निवेश करेंगे।
Image Source : freepik अब 12 फीसदी का एवरेज रिटर्न लगाएं तो आपको अपने निवेश पर 95,09,741 रुपये का रिटर्न मिलेगा।
Image Source : freepik इस तरह 30 साल में आपका कुल फंड 1,05,89,741 रुपये का बन जाएगा और आप करोड़पति बन जाएंगे।
Image Source : freepik Next : Mutual fund returns: 2023 में इन 5 वैल्यू फंड्स ने किया मालामाल, दिया 43% तक रिटर्न