महंगाई के चलते पैसों की कीमत समय के साथ कम होती जाती है। आज के 20 साल पहले 1000 रुपये में जो कुछ आ सकता था, वह आज के समय में संभव नहीं है।
Image Source : file 6 फीसदी महंगाई दर लेकर चलें, तो आज के एक लाख रुपये 24 साल बाद सिर्फ 21,291 रुपये के बराबर होंगे।
Image Source : file अभी आपको 1 लाख रुपये महीने सैलरी की जरूरत है, तो इसी लाइफस्टाइल को बरकरार रखने के लिए 12 साल बाद आपको 2 लाख रुपये महीने कमाने होंगे।
Image Source : file आप किसी ऐसी खरीदारी के लिये पैसा बचा रहे हैं, जो आज 1 करोड़ रुपये में हो सकती है, तो 20 साल बाद उसके लिए 3,20,71,355 रुपये (6% सालाना महंगाई के आधार पर) की जरूरत होगी।
Image Source : file जो हायर एजुकेशन आज 50 लाख रुपये में हो जाती है, उसके लिए 19 साल बाद आपको 1.5 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे।
Image Source : file Next : SBI से 30 साल के लिये लें 50 लाख का Home Loan तो कितने की बनेगी EMI, कितना चुकाएंगे ब्याज