करोड़पति बनने का नया 10x12x21 फॉर्मूला, ये कर डाला तो लाइफ झिंगालाला

करोड़पति बनने का नया 10x12x21 फॉर्मूला, ये कर डाला तो लाइफ झिंगालाला

Image Source : pexele

आज के युवाओं के बीच म्यूचुअल फंड काफी लोकप्रिय निवेश विकल्प बन गया है। यह लॉन्ग टर्म में अच्छा-खासा रिटर्न भी देता है।

Image Source : pexel

म्यूचुअल फंड से आप 30-40 फीसदी तक का बंपर रिटर्न भी कमा सकते हैं। लॉन्ग टर्म में यहां 12 फीसदी का सालाना औसत रिटर्न आसानी से मिल जाता है।

Image Source : pexel

अगर आप हर महीने अपनी सैलरी में से कुछ रकम म्यूचुअल फंड में निवेश करें, तो आप कुछ वर्षों में करोड़पति बन जाएंगे।

Image Source : pexele

म्यूचुअल फंड से करोड़पति बनने का एक नया फॉर्मूला 10x12x21 है। इससे आप 21 साल में करोड़पति बन सकते हैं।

Image Source : pexele

10x12x21 फॉर्मूले में आपको हर महीने 10 हजार रुपये किसी 12 फीसदी औसत सालाना रिटर्न वाले म्यूचुअल फंड में SIP के जरिये डालने होंगे।

Image Source : freepik

इस तरह 21 साल में आपके पास 1,13,86,742 रुपये का फंड जमा हो जाएगा। इसमें 88,66,742 रुपये ब्याज आय होगी।

Image Source : freepik

Next : अंतरिम बजट और केंद्रीय बजट में क्या अंतर है? जानें जरूरी और अहम बातें