वो कहते हैं ना कि समय बड़ा बलवान है। म्यूचुअल फंड SIP के लिए यह बात बिल्कुल सटीक बैठती है। लॉन्ग टर्म में आप SIP में निवेश करके काफी बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं।
Image Source : file अगर आप अभी 25 साल के हैं और जॉब लग गई है, तो अभी से SIP शुरू कर दें, इससे आप रिटायरमेंट तक आसानी से 10 करोड़ रुपये जमा कर सकते हैं।
Image Source : file अगर आप 25 साल की उम्र से 15,000 रुपये महीने की SIP कराते हैं, तो 60 की उम्र तक आपके पास 12% के एवरेज रिटर्न के हिसाब से 9,74,29,036 रुपये का फंड होगा। इसमें आपका निवेश सिर्फ 63,00,000 रुपये होगा।
Image Source : file अगर आप इसमें 10% एनुअल स्टेप अप भी करते हैं, तो रिटायरमेंट के समय आपके पास 26,65,04,094 रुपये होंगे। इसमें आपका निवेश सिर्फ 4,87,84,386 रुपये होगा।
Image Source : file अगर आप अभी 30 साल के हैं और 20,000 रुपये महीने की SIP करते हैं, तो 60 की उम्र में आपके पास 7,05,98,275 रुपये का फंड होगा। इसमें आपका निवेश सिर्फ 72,00,000 रुपये होगा।
Image Source : file इस एसआईपी में आप 10% का एनुअल स्टेप अप करते हैं, तो आपके पास 17,66,82,471 रुपये का फंड होगा। इसमें आपका निवेश सिर्फ 3,94,78,565 रुपये होगा।
Image Source : file एनुअल स्टेप अप में आपको हर साल अपनी मंथली एसआईपी में कुछ तय प्रतिशत का इजाफा करना होता है। म्यूचुअल फंड में 12 फीसदी का एवरेज रिटर्न आसानी से मिल जाता है।
Image Source : file Next : लाइफ में बनना है अमीर तो आज से फॉलो करें वॉरेन बफे के ये 7 टिप्स