SIP से 12 साल में चाहिए 1 करोड़ रुपये? 20x10x12 का यह नया फॉर्मूला करें फॉलो, बन जाएगा काम

SIP से 12 साल में चाहिए 1 करोड़ रुपये? 20x10x12 का यह नया फॉर्मूला करें फॉलो, बन जाएगा काम

Image Source : file

वो कहते हैं ना कि बूंद-बूंद से घड़ा भरता है। इसी तरह आपकी छोटी -छोटी बचत आपको लॉन्ग टर्म में एक बड़ा फंड तैयार करके देती है।

Image Source : file

आप इस बचत को म्यूचुअल फंड SIP में निवेश कर सकते हैं। यहां लॉन्ग टर्म में आसानी से 12 फीसदी औसत रिटर्न मिल जाता है।

Image Source : file

20x10x12 का फॉर्मूला यूज करें तो आप 12 साल में 1 करोड़ रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं। इसमें आपको हर महीने 20 हजार रुपये 10% एनुअल स्टेप अप के साथ 12 साल तक SIP में डालने होंगे।

Image Source : file

एनुअल स्टेप अप में हर साल अपनी मंथली एसआईपी की रकम में एक तय प्रतिशत का इजाफा करना होता है।

Image Source : file

20x10x12 के फॉर्मूले के तहत आप निवेश करते हैं, तो 12% सालाना औसत रिटर्न के हिसाब से मैच्योरिटी पर आपको 1,00,48,683 रुपये मिलेंगे। इसमें 49,16,455 रुपये ब्याज आय होगी।

Image Source : file

Next : ₹10,00,000 पर्सनल लोन 3, 5 या 7 साल के लिए लेने पर EMI में कितना आएगा फर्क? कौन सबसे महंगा पड़ेगा?