निवेश में कंपाउंडिंग या चक्रवृद्धि ब्याज किसी चमत्कार से कम नहीं है। यह आपकी छोटी-छोटी बचत से भी बड़ा भारी फंड बना देता है।
Image Source : file आप अगर हर रोज 50 रुपये की भी बचत करें, तो एक दिन करोड़पति बन सकते हैं। यह फंड आप 15x12x36 के फॉर्मूले को फॉलो करके तैयार कर सकते हैं।
Image Source : file 50 रुपये रोज बचाकर आप 1500 रुपये महीने 36 साल तक एसआईपी में डालें तो आपके पास 1,09,97,762 रुपये का फंड जमा हो जाएगा।
Image Source : file इस फंड में 1,03,49,762 रुपये आपका रिटर्न होगा। वहीं, 6,48,000 रुपये निवेश राशि होगी।
Image Source : file यहां हमने एनुअल रिटर्न 12% लिया है। म्यूचुअल फंड में लॉन्ग टर्म में 12 फीसदी सालाना औसत रिटर्न आसानी से मिल जाता है।
Image Source : file Next : Post Office की 3 साल की FD में जमा करें 3,00,000 रुपये तो मैच्योरिटी पर कितना मिलेगा वापस