अमीर बनने के लिए आपके पास लाखों रुपये महीने की सैलरी या किसी अमीर फैमिली में पैदा होने की जरूरत नहीं है। कुछ जरूरी फाइनेंशियल डिसिप्लिन अपनाकर भी आप अमीर हो सकते हैं।
Image Source : pexels आज हम आपको 6 ऐसे स्टेप्स बताने जा रहे हैं, जिनको फॉलो कर आप अपनी वित्तीय स्थिति को बेहतर बना सकते हैं।
Image Source : pexels कम उम्र से ही बचत करना शुरू करें। अगर आप 20 साल की उम्र से 1500 रुपये महीने भी SIP में डालते रहें, तो रिटायरमेंट पर आपके पास 1.78 करोड़ रुपये का फंड होगा।
Image Source : pexels फालतू खर्चे और कर्ज से बचें। जिन चीजों की जरूरत नहीं हैं, उन्हें नहीं खरीदें। खुद से तीन सवाल करें- क्या मुझे सचमुच इसकी जरूरत है, क्या मेरे पास पहले से ऐसी कोई चीज है, क्या मुझे अमीर बनने से ज्यादा यह खरीदना पसंद होगा।
Image Source : pexels अपनी इनकम का 15% या इससे अधिक निवेश करें।
Image Source : pexels अपनी इनकम बढ़ाएं। सेकंड जॉब ढूंढें। अतिरिक्त घंटे काम करें। अपनी सैलरी बढ़ाने को कहें। बेहतर वेतन के लिए अपनी स्किल्स बढ़ाएं।
Image Source : file अपनी लाइफस्टाइल पर ज्यादा खर्च करने से बचें। सिर्फ इसलिए कि आपके पास पैसा है या आपको लोन मिल रहा है, तो बड़े खर्चे ना करें। उस पैसे को निवेश करें।
Image Source : file अगर आपको फाइनेंशियल प्लानिंग या निवेश की जबरदस्त नॉलेज नहीं है, तो किसी फाइनेंशियल एडवाइजर की मदद लें और जानें कि आपको कैसे अपने पैसे को इन्वेस्ट करना चाहिए।
Image Source : file Next : SBI से 5 साल के लिए ₹15,00,000 के कार लोन पर कितनी बनेगी EMI? कितनी ज्यादा चुकाएंगे आप?