प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले वेबसाइट pmaymis.gov.in को ओपन करें।
Image Source : File PMAY की आधिकारिक वेबसाइट पर Citizen Assessment मेन्यू के तहत अपनी पात्रता श्रेणी (EWS, LIG, MIG I, या MIG II) को चुनें।
Image Source : File अब अपना अपना 12 अंकों का आधार नंबर और नाम दर्ज करें। वेरिफिकेशन के बाद PMAY आवेदन पेज पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी, इनकम और बैंक स्टेटमेंट जैसी जानकारी दर्ज करें।
Image Source : File चेकबॉक्स पर टिक कर कैप्चा दर्ज करें और Save बटन पर क्लिक करें। आपको एक सिस्टम जेनरेटेड एप्लिकेशन नंबर मिलेगा।
Image Source : File भरे हुए PMAY एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड और प्रिंट करें। फिर अपने कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या बैंकों में जाकर आवेदननजदीकी फॉर्म जमा करें।
Image Source : File इसके बाद PMAY की वेबसाइट पर असेसमेंट आईडी, या नाम, पिता का नाम और मोबाइल नंबर के जरिए अपने PMAY आवेदन का स्टेटस ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं।
Image Source : File एक बार आवेदन स्वीकृत हो जाने पर, आप पीएमएवाई योजना का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें सस्ते घर शामिल है।
Image Source : File Next : Post Office की इस शानदार स्कीम में 1000 रुपये से शुरू करें निवेश, मिल रहा 7.5% तक ब्याज